Faridabad NCR
लडाई झगडे के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि रिजवान वासी बडखल ने थाना SGM नगर में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 13 जून की रात को जब वह अपने भाई साहिल व इरफान के साथ खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद साहिल गाडी लेने मस्जिद के पास गया तो वहां पहले से ही कुछ लडके खडे थे। जिन्होंने साहिल के ऊपर लाठी व डंडो, लोहे की राड, धारदार हथियार से हमला कर उसको घायल कर दिया। जब शिकायतकर्ता और इरफान साहिल को छुडवाने के लिए गये तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया और साहिल को गाडी में बैठाकर भागने लगे, लेकिन साहिल गाडी से कूद गया। जिस शिकायत पर थाना SGM नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए महबूब (32),वाहीद खान (35) व मोहब्बत (24) वासी बडखल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों की चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश है जिसके चलते ये पहले भी लडाई झगडा कर चुके है। पहले दो आऱोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।