Faridabad NCR
8.150 किलोग्राम गांजा सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी व गांजा बेचने वाली महिली आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू सुन्दर कॉलोनी सारन का रहने वाला है। गांजा बेचने वाली महिला पारुल पश्चिम बंगाल के मालदा की तथा वर्तमान में नोएडा सेक्टर-35 गांव मोरना की रहने वाली है। आरोपी सोनू को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से लक्कडपुर फाटक से काबू किया था आरोपी से मौके पर 8.150किलोग्राम गांज बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध नशा तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ में आरोपी महिला का खुलासा हुआ। आरोपी महिला को नोएडा गांव मोरना से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने आरोपी सोनू को 64 हजार रुपए में गांजा बेचा था। महिला गाजे को उंडीसा में किसी अनजान व्यक्ति से 50हजार रुपए में खरीद कर लाई थी। आरोपी सोनू पहले भी जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।