Faridabad NCR
देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 05 दिसम्बर। बता दे कि 04 दिसम्बर को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रो से सूचना प्राप्त हुई कि मोनू वासी बी ब्लाक SGM नगर फरीदाबाद अवैध हथियार के साथ SGM फरीदाबाद मे मौजूद है, जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम आरोपी मोनू वासी गांव किरावली जिला आगरा उत्तरप्रदेश हाल बी ब्लाक SGM नगर फरीदाबाद को काबू किया। आरोपी से एक देसी कट्टा बारमद हुआ है। जिसके खिलाफ थाना SGM नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह शादी/विवाह में वेटर का काम करता है। उसने अवैध हथियार को आगरा उत्तरप्रदेश से किसी नामपता नामालूम व्यक्ति से 7500/-रु में खरीदा था। आगे पूछताछ में आरोपी ने बतलाया कि उसने माह नवम्बर में BMW शोरूम मेवला महाराजपुर के सामने से एक मोटरसाइकिल को चोरी किया था, जिसके द्वारा चोरीशुदा मोटरसाइकिल को पटेल चौक SGM नगर से बरामद कराया है।
अपराधिक रिकार्ङ अनुसार आरोपी पर चोरी के 3 मुकदमे फरीदाबाद के थाना SGM नगर, सुरजकुंङ व शहर बल्लभगढ में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।