Faridabad NCR
325 ग्राम गांजे के साथ आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 दिसंबर। बता दें कि अपराध शाखा सेक्टर 48 टीम गस्त पर थी दौराने गस्त अपने गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि प्रवीन उर्फ नीटू मादक पदार्थ बेचने काम करता है और ङबुआ कालोनी 27 फुट रोङ पर गांजा बेच रहा है, जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम ने प्रवीन उर्फ नीटू वासी H.No Dc/602 ङबुआ कालोनी को काबू किया है। जिससे 325 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के विरूद्ध थाना ङबुआ मे नशा तस्करी की धाराओ मे मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशा करने का आदी है और ऩशा तस्करी भी करता है। मदनगिरी दिल्ली से किसी अंजान व्यक्ति से वासी से 3000रू में गांजा खरीदकर लाया था। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।