Faridabad NCR
वाहन चोर को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने स्कूटी सहित किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : लिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कमल (25) नेहरु कॉलोनी एनआईटी का रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना पर राजा चौक एसजीएम नगर एनआईटी से स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्कूटी को अजरौंदा चौक के पास से चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में भी 4 मुकदमें चोरी के दर्ज है तथा पहले पीओं भी घोषित हो चुका है। वह नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।