Connect with us

Faridabad NCR

सूरजकुण्ड मेले में कालीन बेचने वाले दुकानदार के साथ फ्रॉड करने वाले शातिर आरोपी इकबाल को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सुरजकुण्ड मेला के पुलिस नोडल अधिकारी श्री नीतीश अग्रवाल डीसीपी मुख्यालय ने सूरजकुण्ड मेले कालीन बेचने वाले दुकानदार अलाउद्दीन के साथ के साथ हुए फ्रॉड के मामले में आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे ।जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने मामले में तत्परता से कार्यवाई करते हुए आरोपी इकबाल को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी मेला एवं मुख्यालय श्री नीतीश अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम इकबाल तेली है आरोपी कश्मीर के श्रीनगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से साइन बाग भास्कर एनक्लेव दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने जीजा के साथ मिलकर योजना के तहत सूरजकुण्ड मेले में शिल्पी कारीगर के साथ फ्रॉड करने की वारदात को अनजाम दिया है। शिल्पी कारीगर की शिकायत पर नाम पता ना मालूम आरोपियों के खिलाफ थाना सूरजकुंड में धारा 420 धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश की जा रही थी। आरोपी से पूछताछ में पता चला की आरोपी कालीन बेचने का काम करता है। जिसके कारण आरोपी को पता था कि कालीन बनाने वाले कारीगर कम पढ़े लिखे होते है जिनको डिजिटल ट्रांजैक्शन का कम ज्ञान होता है। जिसके लिए आरोपी अपने जीजा के साथ ठगी की योजना बनाकर 11 फरवरी के दिन सूरजकुण्ड मेले में कालीन शिल्पी दुकानदार अलाउद्दीन से अलग अलग रंग के सात कालीन (जिनकी कुल कीमत 3 लाख 40 हजार रुपये थीं) खरीद लिये। कालीन की पेमेंट online ट्रांसफर करने की बात कहकर ट्रांजेक्शन सेक्स्फुल का मैसेज दिखाकर, कालीन अपनी गाड़ी में रखकर मौका से फरार हो गये। मामले में तत्परता से कार्यवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने CCTV फुटेज व गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचन से वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 7 कालीन बरामद किये गये गिरफ्तार आरोपी इकबाल की पूछताछ में पता लगा है कि फरार आरोपी ताहिर के खिलाफ पहले भी इसी तरह के 4 केस दर्ज है। जिसमे से 2 दिल्ली में, एक मुम्बई में और एक श्री नगर में दर्ज है। आरोपी को कल न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लेकर मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के जीजा ताहिर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com