Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने लूट की योजना बनाते हुए 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लोहे की 2 रॉड बरामद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने योजना बनाते हुए 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहिद अफरीदी और अफ्फी पलवल जिले के गांव आली मेव का तथा आरोपी असीर हुसैन उर्फ चुन्ना नहूं जिले के गांव फरदडी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बनाते हुए फरीदाबाद के गांव फतेहपुर तगा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मौके पर 2 लोहे की रॉड बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना धौज में लूट की योजना बनाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य 3 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपियों से 3 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी चोरी की कई वारदातों के मामले में जेल जा चुके हैं। आरोपी पलवल से फरीदाबाद चोरी की वारदात, लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए फरीदाबाद आते हैं।
आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।