Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि पुलिस चौकी नवीन नगर मे धीरेन्द्र कुमार वासी पंचशील कॉलोनी पार्ट 2, इस्माईलपुर, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 जुलाई की रात को उसने अपनी मोटरसाईकिल को घर के बाहर खडा किया था और जब उसने सुबह देखा तो पाया कि कोई नामपता ना मालुम व्यक्ति मोटरसाईकिल चोरी करके ले गया था। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धारा में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने कार्रवाई करते हुए अशरफ अहमद (26) वासी जैतपुर पार्ट 2, साउथ दिल्ली को प्रतापगढ पुल गौच्छी के पास से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशा पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।