Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने एक अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, देसी कट्टे के साथ जिंदा रोंद बरामद

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने एक आरोपी को देसी कट्टे के साथ जिंदा रोंद सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी साकिर नहूं जिले के पुन्हाना गांव का रहने वाला है। आरोपी ड्राइवरी का काम करता है। आरोपी चोरी के लिए फरीदाबाद में सुबह आता है और शाम को चला जाता है। आरोपी अभी भी फरीदाबाद में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। लेकिन क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर फरीदाबाद की फतेहपुर तगा गांव से देसी कट्टे और जिंदा रोंद सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी फरीदाबाद में सुबह चोरी की नियत से आता है और शाम को वापस चला जाता है। आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा घूमने गया था वहां पर उसकी मुलाकात हक्का नाम के एक व्यक्ति से हुई जिससे उसने देसी कट्टा और एक जिंदा रोंद 7000/-₹ में खरीदा था। आरोपी पहले भी दो बार चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है। आरोपी से मामले की पूर्ण जानकारी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।