Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे 10000 के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे 10000 के नाम में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम साकिर उर्फ कल्लू है आरोपी फरीदाबाद के गांव धौज का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना धौज के गोकशी के मामले में नूंह जिले के सिकरावा गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान थाना धौज के गौ तस्करी के दो मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी से पूछताछ में वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट कार व देसी कट्टा 315 बोर को बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, दिल्ली, राजस्थान व् उतर प्रदेश में गौ तस्करी के 11 मुकदमे दर्ज है। आरोपी धौज थाने के दोनों मुकदमे में फरार चल रहा था जिसके चलते आरोपी पर ₹10000 का इनाम रखा गया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।