Faridabad NCR
घरों में चोरी करने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 9000/-रु नगद बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 नवम्बर। बता दे कि थाना धोज में दिनेश वासी गांव कुरैशीपुर फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि 05 नवम्बर को वह अपने परिवार के साथ छठ पूजा के लिए चावला कालोनी बल्लभगढ गया था। जब वह 12 नवम्बर को अपने घर आया तो उसके घर का गेट का ताला टुटा था। अन्दर जा कर देखा तो अलमारी से एक सोने अंगुठी, एक नथ, टीका, लॉकेट, 250 ग्राम के पाजैब चांदी व 3000 रु नगद चोरी थी जिसपर थाना धोज में मामल दर्ज किया गया।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम के द्वारा आरोपी हरीओम वासी नंगला इंक्लेव पार्ट-2 सारन को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर गिरफ्तार किया है। जिसको अपराध शाखा सेक्टर-56 द्वारा एक अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसने पूछताछ के दौरान गांव कुरैशीपुर में एक घर में चोरी करने की वारदात का खुलासा किया था।
मामले में गिरफ्तारी उपरांत पूछताछ पर बतलाया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने चोरी के मामले में 9000/-रु बरामद कराए है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी के दोस्त की तलाश जारी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।