Faridabad NCR
वहान चोरी मामलें में अपराध शाखा सैक्टर-56 की टीम ने किया आरोपी को गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 03 दिसंबर। बता दे कि सुमन शाह वासी किराएदार म. न. 100 गली न. 3 नजदीक टैगोर स्कुल सेहतपुर फरीदाबाद की एक लिखित शिकायत पर थाना पल्ला मे मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया। जिसमे उसने बताया कि 26 नवंबर को मोटरसाइकिल राधे गार्डन के पास खडी की थी, अगले दिन सुबह देखा तो मोटरसाइकिल नहीं मिली
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सैक्टर 56 की टीम ने आरोपी प्रिंस उर्फ़ काले वासी मकान नंबर 3J/33 टाउन नंबर 3 फ्रंटीयर कॉलोनी,फरीदाबाद को प्रतापगढ पुल सैक्टर 55 रोङ से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ मे आरोपी ने बताया की मोटरसाइकिल राधे गार्ङन फरीदाबाद से चोरी की थी।
अपराधिक रिकार्ङ अनुसार आरोपी पर पूर्व मे वाहन चोरी तथा अवैध हथियार के पांच मामलें फरीदाबाद मे दर्ज है पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।