Faridabad NCR
दहेज के मामले में पीओ चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने दहेज के मामले में पीओ चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम युसुफ है आरोपी नहूं जिले के शिकारपुर गांव का रहने वाला है । आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से तावडू के वाई पास रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी की वर्ष 2010 में शादी हुई थी। जिसकी कुछ दिन बाद पत्नी के साथ अनबन होने लगी जिसके कारण आरोपी के खिलाफ वर्ष 2017 में आरोपी की पत्नी की शिकायत पर दहेज की धाराओं में थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था। आरोपी माननीय अदालत से जमानत पर था। माननीय अदालत में लगातार उपस्थित नही होने पर आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में पीओं का मामला 01 जून को दर्ज किया गया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वाटर टेंक से पानी स्पलाई का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।