Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने अवैध हथियार रखने व उपलब्ध करवाने के मामले में आरोपी दीपांशु, रफीक व कृष्णदेव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दीपांशु वासी गाव भऊस्टला जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश हाल राहुल कॉलोनी NIT-3 फरीदाबाद को राजा चौंक, बुद्ध विहार पार्क, Nit-3 के पास से देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
उन्होंने आगे बताया में दो अन्य मामलों मे कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने रफीक वासी आशियाना फ्लैट, सेक्टर 56, फरीदाबाद व कृष्णदेव वासी गाँव ताबेपुर, मैनपुरी, उ.प्र. को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल गया।