Faridabad NCR
गाड़ियों के साईंलेंसर चोरी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने किया गिरफ्तार, 4 चोरी की वारदातो का हुआ खुलासा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने चोरी के मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मुनफैद और सकील का नाम शामिल है। आरोपी मुनफैद नहूं के गांव चंदेनी का तथा आरोपी सकील पलवल के गांव नखरोला का रहने वाला है। आरोपियो को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से दोनों आरोपियो को रिठोज गांव गुरुग्राम से 10 अक्टूबर को थाना मुजेसर के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी को पूछताछ व बरामदगी के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा था। आरोपी को फिर 13 अक्टूबर को पुलिस प्रोटक्शन पर लेकर थाना एनआईटी के मामले में बरामदगी के बाद जेल भेजा था तथा 17 अक्टूबर को पुलिस प्रोटक्शन पर लेकर थाना सेक्टर-58 और थाना कोतवाली के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियो के द्वारा गाडियों के साईंलेंसर चोरी कर बेच दिए जाते है। आरोपियो ने किसी व्यक्ति को थाना एनआईटी का चोरी का साईंलेंसर 10 हजार में,थाना कोतवाली का 12 हजार में, थाना मुजेसर का 9 हजार में तथा थाना सेक्टर-58 का 10 हजार में बेचा था। आरोपियो से थाना एनआईटी के मामले में 2-2 हजार, थाना मुजेसर के मामले में 1-1 हजार, थाना सेक्टर-58 के मामले में 1-1 हजार तथा थाना कोतवाली के मामले में मुनफैद से 1500/-रु तथा सकील से 1000रु बरामद हुए है। आरोपी सकील ड्राईवर है तथा आरोपी मुनफैद गाडी मैकनिक्स है। आरोपियो पर पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज है। जिसमें आरोपी मुनफैद पर फरीदाबाद में 6 तथा आरोपी सकील पर 1 गुरुग्राम में एक चोरी का मामला दर्ज है। आरोपियो से चोरी की अन्य औऱ वारदातो को खुलासा हुआ है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपियो को अन्य मामले में पूछताछ के लिए माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा।