Faridabad NCR
देसी कट्टे सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 04 जनवरी। बता दे कि अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम 3 जनवरी को बल्लभगढ़ एरिया में गस्त पर थी, गस्त के दौरान आरोपी नवीन वासी गांव नारियल बल्लभगढ़ के पास देसी कट्टा होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने आरोपी को मलेरना रोड बल्लभगढ़ से काबू किया है। आरोपी से मौके से देसी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टे को पलवल के बागपुर में किसी अनजान व्यक्ति से ₹5000 में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी अवैध हथियार का मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।