Faridabad NCR
गन पॉइंट पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी सब इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश की टीम ने गन पॉइंट पर लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी कैप्टन फरीदाबाद के गांव सागरपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर 12 से थाना आदर्श नगर के वैगनआर गाड़ी लूट के मामले में गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है नशे की पूर्ति के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी ने वर्ष 2020 में बाईपास रोड गांव शाहपुरा के नजदीक एक वैगनआर गाड़ी को अपने साथी गौरव और कपूर के साथ मिलकर मोटरसाइकिल को गाड़ी के आगे लगाकर गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना आदर्श नगर में दर्ज है। आरोपी किसी काम से सेक्टर 12 में आया था। आरोपी से मौका पर ही थाना सूरजकुंड की चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया गया था। आरोपी ने मोटरसाइकिल को वर्ष 2018 में थाना सूरजकुंड के एरिया से चोरी किया था। आरोपी से पता चला कि आरोपी ने एक लूट की वारदात को पलवल में भी अंजाम दिया है। क्राइम ब्रांच टीम ने पलवल पुलिस को आरोपी के बारे में सूचित किया है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पूछताछ होने के बाद आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी के दो अन्य साथी गौरव और कपूर को पहले ही गिरफ्तार कर आरोपियों से लूटी गई वैगनआर कार और देसी कट्टा बरामद किया जा चुका है।