Faridabad NCR
अवैध हथियार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने अवैध हथियार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक उर्फ पिंटू बल्लभगढ़ के गांव सीही का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना सेक्टर 8 के अवैध हथियार के साथ मारपीट और लूट के मामले में सीही गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित से ₹600 लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के साथी साहिल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी दीपक पहले एक लूट के मुकदमे में माननीय अदालत से 10 साल की सजा काट रहा है। आरोपी ने 8 महीने पहले अदालत से जमानत प्राप्त की थी। आरोपी पर पूर्व में लूट, स्नैचिंग, डकैती के चार मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के अन्य साथी की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।