Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अपराध शाखा सेक्टर 85 ने चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए रात को शर्दी का फायदा उठा कर दुकानो का सटर तोड कर चोरी कि वारदात करने वाले चार अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है।
अपराधो पर अंकुश लगाने का प्रयास करते हुए पुलिस आयुक्त श्रीमान के के राव के आदेश अनुसार, डीसीपी क्राइम के निर्देश पर एसीपी क्राइम के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 इंचार्ज SI सुमेर सिंह की टीम ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर शहर में की गई 13 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है।
चारों आरोपीयो से पूछताछ करने पर बताया कि वे रात के समय शर्दी का फायदा उठा कर दुकानो का सटर तोड कर उनमे से नकदी वा सामान चोरी करते थे।
नशे वा जुआ की लत लगे होने के कारण नशा करने वा जुआ खेलने के लिए दुकानो से चोरी किया करते थे।
क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने निम्नलिखित आरोपियो को चोरी के केस मे गिरफतार किया।
1अजीत पुत्र ओमसिह निवासी गाँव नगरिया थाना खैर जिला अलीगढ UP हाल संजय कालोनी सै0-23
2.अभिषेक पुत्र मनोज निवासी गली न0-17 संजय कालोनी सै0-23
3.रोहित उर्फ गडवाली पुत्र करतार सिहँ निवासी गली न0-17 संजय कालोनी सै0-23 जिसको आज संजय कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है।
चौथा नाबालिक अरोपी को भी आज गिरफ्तार संजय कॉलोनी से किया गया है।
उपरोक्त चारों आरोपियों से निम्नलिखित थानों की 13 चोरी की वारदातें सुलझाई है। जो इस प्रकार है।
थाना सेक्टर 58 में दो, मुजेसर में चार, कोतवाली में एक, एसजीएम नगर में तीन, सारन में तीन, कुल 13 वारदात।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों से एक लैपटाँप,एक शुटकेस वा 50 नकदी बरामद करके आज कोर्ट में पेश किया गया। तीन आरोपियों को नीमका जेल भेज दिया गया है व नाबालिग आरोपी को ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया गया है।
ये आरोपी पहले भी चोरी के केस में जेल जा चुके है। आरोपी ज्यादातर चोरियां एनआईटी जोन एरिया में करते हैं। आरोपी अजीत व अभिषेक को कल गिरफ्तार किया गया था। बाकी अन्य को आज गिरफ्तार किया गया था।