Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच सैक्टर 85 ने आरोपी राकेश उर्फ चिक्कू निवासी जवाहर कालोनी फरीदाबाद को दौरान गस्त सैक्टर 29 मास्टर रोड गांव टीकावली से गिरफ्तार किया है।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 85 ने बताया कि पुलिस टीम मास्टर रोड पर गस्त कर रही थी आरोपी राकेश उर्फ चिक्कू पुलिस की गाडी को देख कर भाग ने लगा पुलिस टीम ने आरोपी को मौका से काबू कर लिया।
आरोपी राकेश उर्फ चिक्कू की तलाशी में एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जो आरोपी शौकिया तौर पर अपने पास रखता था।
पूछताछ मे आरोपी राकेश उर्फ चिक्कू ने बताया की यह कट्टा उसको अलीगढ़ में एक शादी में लडाई झगडे के दौरान किसी अनजान व्यक्ति का यह कट्टा उठा लिया था। जो आरोपी ने यह कट्टा आपने पास शौकिया तौर पर रख लिया था। आरोपी ने शौक के लिए कट्टे के साथ अपना फोटो फेसबुक पर भी लगा रखा है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा थाना भुपानी मे दर्ज किया गया है। जो आज आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेजा गया है।