Faridabad NCR
अवैध हथियार सहित 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने अलग-अलग स्थान से किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलो में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिंदर की टीम ने अवैध हथियार सहित 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में दीपक उर्फ गोलू व सुरेन्द्र उर्फ पापे का नाम शामिल है। आरोपी दीपक उर्फ गोलू मूल रुप से बिहार जिले के शिवान जिले का तथा हाल में दिल्ली के मोहन बाबा नगर बदरपुर का तथा आरोपी सुरेन्द्र उर्फ पापे फरीदाबाद के गाँव अमीपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी दीपक को सेक्टर-37 वाईपास रोड़ से काबू किया है तथा आरोपी सुरेन्द्र को गांव अमीरपूर से काबू किया है। दोनों आरोपियो से तलाशी लेने पर देसी पिस्तोल बरामद हुई हैं। दोनों आरोपियो के खिलफा थाना सराय ख्वाजा और थाना बीपीटीपी में अवैध हथियार की धारों में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दीपक देसी पिस्तौल व जिन्दा रौंद को अपने गांव से आते समय शिवान रेलवे स्टेशन किसी अनजान व्यक्ति से 5000रु में हवाबाजी के लिए खरीद कर लाया था। आऱोपी पर पूर्व में भी लूट,डकैती हत्या के मामले दर्ज है। आऱोपी 4 साल से जेल में था जो अभी जेल से जमानत पर आया था। आरोपी पर दिल्ली में लूट,डकैती व हत्या की धाराओं में तथा थाना सदर बल्लबगढ में लूट,डकैती की धाराओं में मामल दर्ज है। आरोपी सुरेन्द्र से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किसी अनजान व्यक्ति से 12000/-रु में अपने शौक के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में स्नैचिंग, लूट व अवैध हथियार के 7 मामले दर्ज है। आरोपी 2 साल से फरार चल रहा था।आरोपी को पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के बाद दोनो आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।