Faridabad NCR
देसी कट्टे सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम प्रभारी जोगिंद्र सिंह की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम इमरान उर्फ आमिर उर्फ कतीरा है। आरोपी मूल रुप से नहूं जिले का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में फरीदाबाद के एसजीएम नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना खेडीपुल के एरिया में स्थित सब्जी मंडी से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा के साथ एक जिन्दा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना खेडीपुल में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पहले भी लूट व अन्य धाराओं के 3 मामले दर्ज है। आरोपी लूट के मामले में 5 साल की सजा काट चूका है। आरोपी अभी जेल से जमानत पर है। आरोपी देसी कट्टे को राजस्थान में किसी अनजान व्यक्ति से 5000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी देसी कट्टे के साथ किसी वारदात को अंजाम देने वाला था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।