Faridabad NCR
चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक मामलों मे संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिन्द्र सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिहं ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम तरुण उर्फ अक्षय कुमार है। आरोपी दिल्ली के प्रहलादपुर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने 26 सितम्बर को सेक्टर-12 एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल व मास्टर चाबी बरामद की गई है। आरोपी ने मोटरसाइकिल क ओल्ड फरीदाबाद एरिया से चोरी किया था। आरोपी पर दिल्ली, नोएडा व फरीदाबाद में चोरी, लुट, डकैती और हत्या के 8 मामले दर्ज है। जिसमें चोरी, लुट, डकैती और हत्या के 6 मामले दिल्ली में 1 नोएडा में लूट का तथा 1 मामला थाना डबुआ में लूट का दर्ज है जिसमें आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर डबुआ एरिया में एक व्यक्ति से 450000/-रु की लूट की थी। स्कूटी चालक फाइनेंस का काम करता है। जिसका दिन रोज पैसे लाने लेजाने का है। जिसमें आरोपी व अन्य 2 को गिरफ्तार कर 174000/-रु की बरामदगी की गई। आरोपी की प्रहलादपुर में कपडे की दुकान है। आरोपी नशा करने का आदी है नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातो को अंजाम देता है। मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक अन्य आरोपी शामिल है जिसकी क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।