Faridabad NCR
अस्पताल से डॉक्टर के लैपटॉप व अन्य दस्तावेज को चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धड़कन के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने अस्पताल से डॉक्टर के लैपटॉप और दस्तावेज चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जमील है। आरोपी मूल रूप से दिल्ली के फराश खान कॉलोनी का वर्तमान में आरोपी गांव सराय में किराए पर रहता है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से पल्ला पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 17 में चोरी का मामला दर्ज था। आरोपी ने एक अस्पताल के डॉक्टर के केविन से लैपटॉप के साथ अन्य दस्तावेज चोरी किए थे जिसमें आरोपी से 4 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, वैवाहिक प्रमाण पत्र व 2 जन्म प्रमाण पत्र बरामद किया है। आरोपी ने लैपटॉप को किसी व्यक्ति को ₹4000 में बेच दिया है। आरोपी मूल रूप से अफगानिस्तान का रहने वाला है। आरोपी भारत में शरणार्थी के रूप में बचपन से रहता है। आरोपी की पहचान अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हुई है। आरोपी दिल्ली में चोरी के मामले में जेल में बंद था जो अभी करीब 1 महीने पहले जमानत पर आया है। आरोपी से लैपटॉप को खरीदने वाले आरोपी की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।