Faridabad NCR
देसी कट्टा सहित अपराध शाखा की टीम ने 2 अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/492b3862-26be-4ecd-9f7e-78509d075d70.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में 2 आरोपियों कपिल कश्यप व मोहम्मद अजीज को गिरफ्तार किया है।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए 11 फरवरी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने आरोपी कपिल कश्यप वासी मुरादनगर, गाजियाबाद हाल मगोलपुरी, दिल्ली को भुपानी मोड़, फरीदाबाद से व अपराध शाखा बॉर्डर टीम ने आरोपी मोहम्मद अजीज वासी राजीव कॉलोनी को मथुरा रोड़ फरीदाबाद से काबू करके आरोपियों से देसी कट्टा बरामद किये गये है। जिसके खिलाफ क्रमश: थाना भुपानी व थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि कपिल देसी कट्टा 4000/-रू में कश्मीरी गेट, दिल्ली से लेकर आया था और अजीज देशी कट्टा 3500/-रू में मथुरा से किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आया था तथा आरोपी अजीज पर पहले भी चोरी तथा अवैध हथियार रखने के मामले फरीदाबाद में दर्ज है । आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।