Faridabad NCR
2 अलग-अलग मामलों में गांजा बेचने वाले 2 आरोपियों को अपराध शाखा की टीम ने किया गिरफ्तार
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/91ef5b47-9e65-4bff-9fc0-a6850fe53b54.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ और फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने नशा तश्करी के मामले में आरोपी जोगेन्द्र प्रसाद व कश्मीर सिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया के 04 फरवरी को अपराध शाखा AVTS सिकरोना व ऊच्चा गांव की टीम ने क्रमश: गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से द्वारा गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जोगेन्द्र प्रसाद वासी गांव बहरमपुर, अम्बेडकर नगर ऊ०प्र० हाल SGM नगर, फरीदाबाद को 1 किलो 300 ग्राम गांजा सहित सब्जी मंडी डबुआ व कश्मीर सिंह वासी छांयसा फरीदाबाद को 410 ग्राम गांजा सहित गांव नाहर छायंसा से गिरफ्तार किया गया है। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी जोगेन्द्र प्रसाद से पूछताछ में सामने आया कि उसने 1 किलो 300 ग्राम गांजा गाजियाबाद से किसी अंजान व्यक्ति से 18000/-रू रुपए में खरीद कर लाया था और आरोपी कश्मीर सिंह से पुछताछ में सामने आया की गांजा उसका बेटा लेकर आता था जिसकी तलाश अभी जारी है। जिसे आरोपी मुनाफा कमाने के लिए बेचने को लाते थे। आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है।