Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा ने समाज में शांति को देखते हुए नशा तस्करों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल उर्फ मोनू को 70 ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल और मोनू फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राहुल उर्फ मोनू को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना डबुआ क्षेत्र से नशीले इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपी को पेश अदालत कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से मामले की गहनता से पूछताछ जारी है।