Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच टीम ने हाइवा ट्रक के चेचिस नंबर बदलते समय ही 2 आरोपियों को दबोच लिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह की टीम ने गाड़ियों की चेचिस नंबर बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजहरुद्दीन फरीदाबाद के बड़खल की जमाई कॉलोनी का, आरोपी धौलाराम महेंद्रगढ़ जिले के गांव नांगल दरोगा व आरोपी प्रदीप सिंह उर्फ हीरा फरीदाबाद के सेक्टर 48 के एसजीएम नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बड़खल पाली रोड पर स्थित महेंद्र भड़ाना की मार्केट से काबू किया है। आरोपी अजहरुद्दीन की गाड़ी रिपेयर की दुकान है जिस पर आरोपी धौलाराम नारनौल से गाड़ी के इंजन सीज होने पर बदलवाने के लिए आया था। आरोपी प्रदीप सिंह गाड़ियों की चेचिस पर नंबर गोदने का काम करता है। क्राइम ब्रांच टीम ने मौके से आरोपी अजहरुद्दीन और धौलाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से इंजन का बिल मांगने पर आरोपी इंजन का बिल पीस नहीं कर पाए। आरोपियों से पूछताछ में तीसरे आरोपी प्रदीप को फरीदाबाद के सेक्टर 48 एसजीएम नगर से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रदीप अजहरुद्दीन की दुकान पर काम करता है। जिसने इंजन पर चेचिस नंबर गोदने का काम किया था। आरोपी अजहरुद्दीन ₹7000 लेकर गाड़ी के चेचिस नंबर बदलता था। आरोपी धौलाराम ट्रक ड्राइवर है जो नारनौल से ट्रक को लेकर चेचिस बदलवाने के लिए फरीदाबाद आया था।
पुलिस टीम ने आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दुकानदार को इंजन उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।