Faridabad NCR
देसी पिस्तौल सहित आरोपी को अपराध शाखा टीम DLF ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 दिसम्बर। बता दे कि अपराध शाखा टीम 11 दिसम्बर को गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अमन उर्फ़ खलीफा (24) वासी गाँव मठियान पोस्ट दिगवारा जिला छपरा बिहार हाल गैस गोदाम गाँव पाली फरीदाबाद को बाबा सूरदास फेक्ट्री एरिया गाँव तिलपत के पास टूटी हुई एक फेक्ट्री के पत्थरो से काबू किया है। आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद की गई है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 2 साल पहले अपने दोस्त की शादी में अलीगढ़ गया था। जहां पर दो पक्ष में झगडा हो गया था। जिस स्थान पर आरोपी अमन को देसी कट्टा पडा हुआ मिला था। आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करने पर सामने आया कि आरोपी पर थाना सुरजकुण्ड में चोरी का मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।