Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि अन्जू वासी 22 फीट रोड डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद ने थाना कोतवाली में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 9 सितम्बर को नामपता नामालूम उसकी दुकान पंतजली स्टोर एवं आरोग्य केन्द्र NIT फरीदाबाद, से 75,000/-रू चोरी करके ले गये। जिस शिकायत पर थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उचा गांव की टीम ने जतिन कुमार (19) वासी रामनगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जतिन ने साथी के साथ स्टोर का पीछे वाला गेट तोडकर अंदर घुसा और स्टोर से नगदी चोरी करके ले गये। जतिन फरीदबाद में ही एक गत्ता फैक्टरी में काम करता है। आरोपी से 8,990/-रू बरामद किये गये।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।