Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए गए नशे विरुद्ध अभियान के तहत क्राइम ब्रांच उचागांव प्रभारी सब-इंस्पेक्टर जगमिन्द्र की टीम ने गांजा तस्कर अनूप और सोना कारजी को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर थाना मुजेसर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है|
आरोपियों के कब्जे से 7 किलो 956 ग्रांम गांजा बरामद किया गया है|
आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना मुजेसर में NDPS की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|
आरोपी अनूप पुत्र स्व. ललन बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाला है जो फ़िलहाल फरीदाबाद के गौच्छी गांव में रह रहा था| वहीँ आरोपी सोना कारजी पुत्र भूवेन्द्र कारजी प. बंगाल के कोच विहार जिले का रहने वाला है वो भी फ़िलहाल फरीदाबाद के गौच्छी गाँव में ही रह रहा था|
आरोपी इससे पहले लाकडाऊन में काम धन्धा ना होने के कारण अपने–अपने गांव चले गये थे जो अभी कुछ दिन पहले ही अपने गांव से वापिस फरीदाबाद आये व लेबर का काम करने करने लगे थे| घर का गुजारा ठीक प्रकार से न चलने के कारण आरोपी गांजा बेचने लगे थे|
उन्होंने बताया कि वह यह गांजा गोपालगंज, बिहार से लेकर आए थे और यहाँ बेचने वाले थे कि उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया|
आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है|