Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच उचागांव प्रभारी ऊप-निरीक्षक जगमिन्द्र की टीम ने चोरी के अलग-अलग मुकदमों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमजद, सागर, नरेश उर्फ़ नरशी, नरेश उर्फ़ हड्डल का नाम शामिल है।
आरोपी अमजद उर्फ़ एंगल पुत्र याशिन गाँव कुरेशी पुर का रहने वाला है जिसके खिलाफ चोरी के तहत थाना सेक्टर 7 में 2 मुकदमे दर्ज हैं जिसमे आरोपी से 1 इक्को गाड़ी व एक मोबाइल फ़ोन रिकवर किया गया है।
आरोपी सागर पुत्र अशोक, नन्गला ईनकलेव पार्ट 2 का रहने वाला है जिसके खिलाफ थाना सूरजकुंड में चोरी की धारा के तहत 1 मुदकमा दर्ज है जिसमे आरोपी से 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
आरोपी नरेश उर्फ़ नरशी पुत्र हरकेश गाँव पन्हेडा का रहने वाला है जिसके खिलाफ चोरी व अवैध हथियार की धाराओं के तहत थाना सिटी बल्लबगढ़ में 2 व थाना सेक्टर 7 में 1 मुकदमा दर्ज है जिसमे आरोपी से 1 देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस तथा 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
आरोपी नरेश उर्फ़ हड्डल पुत्र नन्द बीर गाँव चन्दावली का रहने वाला है जिसके खिलाफ थाना आदर्शनगर में चोरी की धारा के तहत 1 मुकदमा दर्ज है जिसमे 1 स्कूटी बरामद की गई है।
पूछताछ करने पर सामने आया कि सभी आरोपी नशा करने के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।