Faridabad NCR
मजदूरों को अगवा कर खाते खुलवाने के मामले में क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने दो आरोपी दबोचे

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए 3 मजदूरों को अगवा कर जबरदस्ती उनके खाते खुलवाने के मामले में क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने आरोपी शाहिद(30) व जावेद खान(30) को गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि संदीप वासी जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल गांव मिर्जापुर ने थाना शहर बल्लभगढ़ में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह मजदूरी का काम करता है तथा 2 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ अंबेडकर चौक (लेबर चौक ) बल्लभगढ़ खड़ा था तभी दो लड़के स्विफ्ट गाड़ी में आए तथा उनसे कंपनी में मजदूरी कराने की बात करने लगे और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उन लड़कों ने कहा कि कंपनी में जाने के लिए आईडी चाहिए और फिर शिकायतकर्ता के किराए के मकान पर गये और आधार कार्ड लेकर उनको गाड़ी में बैठाकर फरीदाबाद एरिया से बाहर लेकर जाने लगे, जिनको मना किया तो उन्होंने चाकू दिखाकर चुप बैठने को कहा। इसके बाद नूंह के रिंगड गांव के खेतों में ले गये, जहां पर आरोपियों के 8/10 साथी और भी थे, जहां पर बंधक बनाकर खेतों में बैठा लिया तथा शिकायतकर्ता व उसके साथियों का जबरदस्ती बैंक में खाता खोला गया और खातों से पैसे भी निकलवाए। इसके बाद वापस फरीदाबाद छोड़ कर चले गए। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच ऊंचागांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी शाहिद (30) वासी गांव बेहाता हाजीपुर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश व जावेद खान(30) वासी गांव बेहाता हाजीपुर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश हाल जीवन नगर गोच्छी पार्ट 2 फरीदाबाद को पाली चौक फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने पूछताछ में पता चला कि शाहिद व जावेद दोनों चाचा ताऊ के लड़के हैं। शाहिद B.A पास है तथा टैक्सी ड्राइवर है। वहीं जावेद बेरोजगार है। वारदात में प्रयोग स्विफ्ट गाड़ी शाहिद के मौसा की है जिसे बरामद कर लिया गया है।
आरोपी शाहिद की मेवात के एक गिरोह से जानकारी है, जो खाता खुलवाकर, खाता से संबंधित दस्तावेज अपने पास रख लेते हैं, फिर बाद में खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते हैं। गिरोह के सदस्य ने शाहिद को कहा था कि किसी का खाता खुलवाओगे तो ₹10000 मिलेंगे, जिस पर आरोपी अपने चाचा के लड़के के साथ तीनों मजदूरों को बल्लभगढ़ से अपनी गाड़ी में अगवा करके मेवात ले गए, जहां पर मजदूरों के आधार से SIM निकलवाई और उसके बाद मजदूरों का एक प्राइवेट बैंक का ऑनलाइन खाता खोला गया। फिर मजदूरों को गाड़ी में बैठाकर वापिस फरीदाबाद छोड़ दिया।
आरोपी शाहिद को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा जावेद को जेल भेजा गया है।