Faridabad NCR
किराना स्टोर संचालक से 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में अपराध शाखा उंचा गांव ने तीसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 दिसम्बर। बता दे कि 5 दिसम्बर को केशव जैन सुभाष कालोनी की शिकायत पर 10 लाख रुपए फिरौती मांगने के संबंध में थाना आदर्श नगर में मामला पंजीकृत किया गया था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सौरभ सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त अपराध, मकसूद अहमद व सहायक पुलिस अपराध, अमन यादव को तुरंत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिसपर अपराध शाख उंचा गांव टीम ने मामले में कुलदीप व नितिन को मात्र 12 घंटे के अंदर अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था।
मामले में आगे कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने षड्यंत्र में शामिल तीसरे आरोपी राहुल(24) गांव छीछरवाड़ी कामा जिला भरतपुर राजस्थान को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि तीन आरोपी दोस्त हैं, नितिन शिकायतकर्ता की पड़ोस में रहता है तथा राहुल व कुलदीप दोनों सुभाष कॉलोनी में रहते हैं नितिन व राहुल दोनों एक कंपनी में काम करते हैं कुलदीप अभी हाल ही में राजस्थान से काम के लिए फरीदाबाद राहुल के पास आया था, तीनों ने मिलकर शिकायतकर्ता से फिरौती मांगने की योजना बनाई तथा तीनों ने मिलकर शिकायतकर्ता के घर की रेकी की । आरोपी राहुल को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
तीनों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और ना ही किसी आपराधिक गैंग से संबंध है