Faridabad NCR
लड़ाई झगड़े के मुकदमे में क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 देसी कट्टा, 1 डंडा तथा वारदात में प्रयोग 2 मोटरसाइकिल बरामद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने 4 महीने पहले हुए लड़ाई झगड़े के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपियों मोहित तथा संजीव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा 14 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पारस तथा गजेंद्र उर्फ अंकुश का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के नचोली गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ फरवरी 2022 में लड़ाई झगड़ा, मारपीट, अवैध हथियार इत्यादि धाराओं के तहत पुलिस थाना तिगांव में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने अपने 16 अन्य साथियों के साथ मिलकर जसाना गांव के रहने वाले दीपेश व उसके साथियों के साथ मारपीट की थी। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित दीपेश ने बताया कि वह जसाना कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है। दिनांक 25 फरवरी को वह अपने दोस्त सागर, साहिल तथा भूपेंद्र के साथ मिलकर सागर के खेत में गए हुए थे जहां आरोपी अंकुश उर्फ भूपेंद्र पारस अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पर आए और उन्होंने वहां पर आते ही हवाई फायर किए तथा लाठी-डंडे तथा रोड से दीपेश व उसके साथियों के साथ मारपीट की जिसमें दीपेश तथा उसके दोस्त भूपेंद्र को काफी चोट पहुंची। इस मारपीट में भूपेंदर की उंगली की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पीड़ित पक्ष को धमकी देकर वहां से फरार हो गए। थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहित को 24 मार्च तथा आरोपी संजीव को 2 मई को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने कल आरोपी पारस तथा गजेंद्र उर्फ अंकुश को सेक्टर 8 बायपास से काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, एक डंडा तथा वारदात में प्रयोग दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वारदात के कुछ समय पहले पीड़ित पक्ष के भूपेंद्र की आरोपी पक्ष के भूपेंद्र उर्फ़ अंकुश तथा पारस के साथ मोटरसाइकिल पर टक्कर हो गई थी जिसमें दोनों पक्षों का लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया और इसी लड़ाई झगड़े के चलते दोनों पक्षों में रंजिश हो गई। रंजिश के चलते ही आरोपी पक्ष ने 25 फरवरी को पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा वारदात में शामिल आरोपी के अन्य साथियों की तलाश करके उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।