Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगमिन्द्र व उनकी टीम ने अवैध नशा तस्कर आरोपी सचिन और राकेश को बूप्रेनोरफिन 52 इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियो कि पहंचान सचिन और राकेश निवासी सैक्टर-3 फरीदाबाद के रुप में हुई है।
पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि उपरोक्त आरोपी नशे के इंजेक्शनों लेकर थाना सैक्टर-7 के आधिराक क्षेत्रों सैक्टर -3 ग्रीन बेल्ट के पास से बेचने के लिये ले जा रहे है।
सूचना पर कार्यवाई करते हुए पुलिस टीम ने सैक्टर-3 बल्लबगढ़ पर निगरानी शुरु कर दी। कुछ समय पश्चात आऱोपी इंजेक्शन लेकर वहां से जा रहे थे और पुलिस टीम को वहा देख कर भागने लगे।
पुलिस ने आरोपियो को पकड कर उनकी तलाशी ली तो बूप्रेनोरफिन के 52 इंजेक्शन बरामद किए गए। प्रत्येक इंजेक्शन में 2ML ड्रग्स था इस के हिसाब से 104 ML की कुल मात्रा बरामद की गई।
आरोपियो के खिलाफ थाना सैक्टर-7 मे NDPS ACT की धारों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है। वह खुद भी इंजेक्शन लगाता है और नशेडियों को इंजेक्शन बेचता भी है।
आरोपी सचिन पहले भी स्नैचिंग के मुकदमें जेल भी जा चुका है।
आरोपियो को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।