Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच उंचागांव ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी समीम अहमद व आरोपी सकील को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपियो की पहचान समीम अहमद निवासी पंचशील कालोनी इस्माईलपुर फरीदाबाद और सकील पुत्र समुन निवासी गांव घाघोट पलवल के रुप में हुई है
आरोपी समीम ने बताया कि आरोपी ने मोटरसाईकिल लालच में आकर थाना पल्ला के एरिया से चोरी की है।
आरोपी सकील ने बताया की आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ATM कार्ड बदल गांव सारन मे एक आदमी के साथ ATM फ्रॉड किया था
दोनो आरोपियो से एक मोटरसाईकिल व 2500 रुपये नगद बरामद किये है।
क्राईम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ गुप्त सूत्रों से सूचना मिली जिस पर कार्यवाई करते हुए दोनो आऱोपियो को फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपियो को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।