Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी क्राईम ब्रांच उंचा गांव जगमिन्द्र की टीम ने आकाश उर्फ भोला नाम के एक आरोपी को अवैध हथियार रखने के जुर्म में दिनांक 12.07.2020 को गिरफतार किया था
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने करीब 9 महीने पहले गैर धर्म की लडकी से शादी की थी, इसी डर के कारण अलीगढ़ बस स्टैड से एक राह चलते व्यक्ति से एक देशी कटटा व एक रौंद को करीब 4000/- रू0 में खरीदा था।
आरोपी आकाश उर्फ भोला निवासी गांव मोहना थाना छायसा, हाल किरायेदार भूदत कालोनी को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कल भाटिया रोड बल्लभगढ़ से गिरफतार किया
आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के जुर्म में थाना शहर बल्लबगढ में मुकदमा नं0 389 आर्मस एक्ट के तहत दर्ज किया गया।
आरोपी लॉकडाउन से पहले प्राइवेट जॉब करता था आरोपी का का पिता दूध बेचने का काम करता आरोपी माता-पिता भाई-बहन से अलग बल्लभगढ़ में किराए पर पत्नी के साथ रहता हैं।
आरोपी से एक देसी कट्टा, एक जिंदा रौंद बरामद किया है,,, आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।