Faridabad NCR
856 ग्राम गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा ऊंचा गांव टीम ने किया गिरफ्तार, गांजा उपलब्ध कराने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 08 दिसंबर। बता दें कि अपराध शाखा की गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गुडगांव कैनाल नियर सब्जी मण्डी भगत सिंह कालोनी 856 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी राजकुमार वासी भगत सिंह कॉलोनी के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में नशा तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह गांजा को सतवीर वासी बहावलपुर बल्लभगढ़ से ₹8000 में 1 किलो खरीद कर लाया था। आरोपी सतवीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सतवीर से पूछताछ में सामने आया कि वह दिल्ली में किसी अन्जान व्यक्ति से 3 किलो गांजा ₹15000 में खरीद कर लाया था। जिसमें से उसने बाकी का गांजा फुटकर में बेच दिया। आरोपी सतवीर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। आरोपी राजकुमार मजदूरी का काम करता है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।