Faridabad NCR
देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 जनवरी, डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम द्वारा आरोपी को देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने आरोपी विकास वासी गांव फतेहपुर बिल्लौच फरीदाबाद को विश्वसनीय सूचना के आधार पर नजदीक सिटी पार्क बल्लभगढ़ से काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में शस्त्र अधिनियम की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह नशा करने का आदि है और विभिन्न प्रकार की वारदातों को अंजाम देने का आदतन अपराधी है। आरोपी उपरोक्त हथियार को शौकिया तौर पर किसी व्यक्ति से 3500/- रुपए में खरीद कर लाया था। जिसकी पहचान की जा चुकी है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी 5 मामले चोरी करने, हत्या का प्रयास करने की धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी इन मामलों में गिरफ्तार हो चुका था और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हथियार बेचने वाले आरोपी की क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है। हथियार बेचने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।