Faridabad NCR
चोरी के मामले में पीओ चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने चोरी के मामले में पीओ चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम साजिद है। आरोपी दिल्ली के खरकरिवाडा चंदनहोला का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से ट्रांसपोर्ट नगर सैक्टर-58 से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2022 में एक ब्रेजा गाडी की चोरी की वरदात को अंजाम दिया था। जिसका मामला थाना एनआईटी में दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपी को पहले गिरफ्तार कर गाडी को बरामद कर अदालत में पेश कर जेल भेजा गया था। जिसमें आरोपी ने अदालत से जमानत ली थी। जिसके बाद आरोपी लगातार अदालत से अनुपस्थित चल रहा है। जिसमें आरोपी के खिलाफ माननीय अदालत के आदेश पर पीओ के मामले दर्ज किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर, सेक्टर-58 और कोतवाली में पीओ के मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।