Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागाँव ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में कन्हैया और रफीक का नाम शामिल है।
क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूत्रों की सहायता से चोरी के दोनों आरोपियों को फरीदाबाद से काबू किया।
पूछताछ पर आरोपी कन्हैया ने बताया कि वह नशा करने के आदी है नशे के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था और इससे पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वहीं आरोपी रफीक ने बताया कि लॉकडाउन में काम न चलने की वजह से उसने 10 बैटरियाँ चुराई थी। वह इसे बेचने की फिराक में था कि तब तक वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने आरोपी कन्हैया के कब्जे से तीन मोटरसाईकिल तथा 6800 रूपऐ तथा आरोपी रफीक के कब्जे से 10 बैटरियाँ बरामद की।
पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।