Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने कल एक आरोपी रनजीत उर्फ भोली को चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। आरोपी को थाना आदर्श नगर में दर्ज मुकदमा नंबर 296 दिनांक 10 अगस्त, 2020 धारा 380,201 IPC के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी रनजीत उर्फ भोली पुत्र किशोरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल आशियाना अपार्टमेंट सेक्टर 62, बल्लभगढ में रह रहा था। आरोपी नशा करने का आदि है। नशे की पूर्ति करने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
आरोपी के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, 2 डीजे मशीन, 1 एचपी का प्रिंटर, 4 ERD चार्जर, 10 टेम्पड, 36 लीड और 18 ERD डाटा केबल बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यह सामान डीलर चौक पर एक मोबाइल की दुकान से 9 अगस्त की रात को चौरी किया था।
आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।