Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच उंचागांव की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर, 3 स्कूटी की बरामद
 
																								
												
												
											Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचागांव प्राभारी जगबीर सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गौरव व शेखर का नाम शामिल है। आरोपी गौरव राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव रसिये का ताथ वर्तमान में बल्लबगढ़ में तथा आरोपी शेखर फरीदाबाद की न्यू राजीव कॉलोनी डबुआ मंडी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी गौरव को बल्लबगढ़ एरिया से अपने सूत्रों से प्राप्त सूचन से स्कूटी सहित काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में समाने आय़ा कि आरोपी ने एक अन्य स्कूटी को थाना शहर सेक्टर-8 के एरिया से चोरी किया था। चोरी की दूसरी स्कूटी को वाईपास रोड सेक्टर-8 झुग्गियों से बरामद किया गया है। साथ ही आरोपी शेखर को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ सीही गेट से थाना शहर बल्लबगढ के चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में चोरी की स्कूटी को आरोपी के घर न्यू राजीव कॉलोनी डबुआ मंडी से बरामद किया है। दोनो आरोपयो से 3 चोरी के मुकदमें सुलझाए गए है। आरोपी गौरव पहले भी चोरी के मुकदमें में जेल जा चुका है। आरोपी नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पूछताछ के बाद आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

 
								