Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने आरोपी राहुल निवासी हरदोई यूपी हाल निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ़, साहिल पुत्र किरण पाल निवासी आदर्श नगर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से आरोपियों से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना सेंट्रल मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने थाना सेक्टर 7 में दो मोटरसाइकिल चोरी की वारदात और थाना आदर्श नगर में एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया हुआ है।
जिस संबंध में आरोपियों के खिलाफ तीन मामले भी दर्ज है।
पुलिस ने आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।,,,, आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।