Faridabad NCR
अपराध शाखाओं की नशा उपलब्ध करवाने वाले और तस्करों पर कार्रवाही

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखाओं की टीम ने 4 आरोपियों को अवैध नशा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल को फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं ने कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4.49 ग्राम स्मैक व 3.015 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने साहिल वासी राजीव कॉलोनी को 2.600 किलो ग्राम गांजा सहित सेक्टर-56 से, अपराध शाखा NIT की टीम ने बंटी वासी गुजरात मोहल्ला डबुआ कॉलोनी को 415 ग्राम गांजा सहित NIT एरिया से, अपराध शाखा बार्डर की टीम ने भुपेंद्र वासी गांधी कॉलोनी को 4.49 ग्राम स्मैक सहित NIT गोल चक्कर मच्छी मार्किट के पास से व गांजा उपलब्ध करवाने के मामले में रूपेश वासी बेगुसराय, बिहार को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में NDPS एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।