Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 अगस्त। एसडीएम अपराजिता आईएएस के दिशा-निर्देशों अनुसार आज बुधवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा उप मण्डल स्तरीय फसल औसत पैदावार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण एसडीएम कार्यालय परिसर में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा बीमा कम्पनी के अधिकारियों को फसल कटाई के औसत पैदावार के सही आकलन बारे दिया गया।
प्रशिक्षण में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रयोजन अधिकारी डॉ दिनेश साहू, सांख्यिकी सहायक रघुवीर सिंह, खण्ड कृषि अधिकारी डॉ अरूण कुमार दहिया,एडीओ डॉ लक्ष्मण सिंह, फसल बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक योगेन्द्र सिंह तोमर सहित कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
डाक्टर दिनेश साहू ने प्रशिक्षण में अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया कि फसल की कटाई के उपरांत औसत पैदावार का आकलन मोबाइल एप के जरिये आन लाइन अप लोड करना सुनिश्चित करना है, ताकि सरकार चलाई जा रही प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के तहत लाभार्थि किसानों को बीमा कम्पनी द्वारा फसलों की भरपाई की धनराशि सही समय पर दिलवाई जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत औसत पैदावार के आधार पर किसानों को नुकसान की भरपाई/बीमा क्लेम की धनराशि निश्चित समय पर क्लेम स्वरूप प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि जिला के सभी गावों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित फसलों की औसत पैदावार के लिए रैण्डेमली चार खेतों को चिन्हित करके उन सबकी जो औसत पैदावार आती है, वह पिछले सात वर्षों की औसत पैदावार से कम होने पर किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कम्पनी द्वारा पैदावार कम होने के आधार पर क्लेम राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा भी यदि किसानों की फसलों का बाढ, सूखा व अन्य प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम राशि प्रदान की जाती है।