Connect with us

Faridabad NCR

जनसंवाद कार्यक्रमों में शिकायकर्ताओं की भीड़ खोल रही भाजपा सरकार के विकास की पोल : ललित नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव क्षेत्र में जगह-जगह लगे गंदगी के ढरों व बदहाल सफाई व्यवस्था की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पूर्व विधायक एवं नूंह के प्रभारी ललित नागर ने आज सेक्टर-37 बाइपास रोड सहित आसपास की जगहों का दौरा किया और जगह-जगह लगे कूड़े ढेरों को लेकर भाजपा सरकार व प्रशासन को जमकर कोसा। दौरे के दौरान ललित नागर ने व्याप्त गंदगी के ढेरों और उनसे उठने वाली दुर्गंध को लेकर गहरा खेद जताया। उन्होंने कहा कि क्या यही स्मार्ट सिटी का हिस्सा है, जहां कूड़े के ढेर लगे है, यहां न कूड़े का उठान हो रहा और न ही साफ सफाई हो रही, आखिर सरकार व प्रशासन कहां सोया हुआ है। उन्हें यह गंदगी के ढेर क्यों नहीं नजर आते। हिन्दू धर्म में पूजे जाने वाली गौ माता गंदगी के ढेरों पर पालीथिन खाने को मजबूर हो रही है परंतु प्रशासन पूरी तरह से मौन है। पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार व प्रशासन की लापरवाही का नतीजा क्षेत्र की जनता भुगत रही है, शहर में जगह-जगह आज गंदगी का साम्राज्य स्थापित है, वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, इस मुददे पर सरकार व प्रशासन कारगर कदम क्यों नहीं उठा रहे या फिर प्रशासन इस शहर को गैस का चेंबर बनाकर लोगों की जान खतरे में डालकर बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि पॉल्यूशन की रोकथाम के लिए नगर निगम में आई करोड़ों की पानी छिडक़ांव की मशीनें कहां गई, आखिर उन्हें सडक़ों पर क्यों नहीं उतारा जा रहा। श्री नागर ने मौके से ही ईकोग्रीन के अधिकारियों को फोन करके हडक़ाया और उनसे जल्द से जल्द कूड़ा उठाने का कार्य करने को कहा। श्री नागर ने कहा कि भाजपा सरकार जनआकांक्षाओं पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है और जनता इस सरकार को सत्ता सौंप आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। इस दौरान ललित नागर ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक के दूसरे विधानसभाओं में जनसंवाद करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को दूर करने में विधायक पूरी तरह से असफल साबित हुए है, अधिकारी तक उनकी सुनवाई नहीं करते और वह दूसरी विधानसभाओं में जाकर जनसंवाद कर रहे है, जिसका कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में जिस प्रकार से समस्याओं को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास नहीं करवाया, सिर्फ कागजों में विकास करवाकर जुमलेबाजी करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शहर की जनता को आज जनसंवाद नहीं बल्कि विकास चाहिए, जो कि ढूंढ नहीं मिल रहा। पूर्व विधायक ललित नागर ने भाजपाईयों पर तंज कसते पूछा है कि क्या यही स्मार्ट सिटी है, जहां गदंगी के ढेर लगे है, एआईक्यू का स्तर 400 पार कर रहा है, बीमारियां फैल रही है, लोग परेशान है, आखिर स्मार्ट सिटी केा सुंदर बनाने के लिए आए लाखों-करोड़ों रूपए का अधिकारी व नेता हिसाब क्यों नहीं देते? सच तो यह है कि स्मार्ट सिटी का तगमा लगने के बाद यह शहर और गंदा हो गया, यहां सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है, लेकिन भाजपाईयों के ऊपर कोई असर नहीं हो रहा है। ललित नागर ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही तिगांव विधानसभा क्षेत्र में लगे गंदगी के ढेरों को जल्द उठाने का कार्य नहीं किया गया तो वह धरना प्रदर्शन करके सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। इस अवसर पर पंडित अजय शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुंदर नेताजी, मुकुट पाल, मुकेश कुमार, शम्मी भाई,  शाहिद खान,  संजय कौशिक, कमल चंदीला, गंगाराम जाट, रिंकू, संदीप, किशन, देवेंद्र,सुभाष सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com