Faridabad NCR
चंदावली में आयोजित ‘पृथला परिवार कार्यकर्ता सम्मेलन’ में उमड़ा लोगों का जनसमूह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत द्वारा चंदावली स्थित कार्यालय पर ‘पृथला परिवार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में समूचे क्षेत्र के 104 गांवों के पंच-सरपंचों एवं गणमान्य लोगों ने भारी संख्या में बढ़चढक़र हिस्सा लिया। सम्मेलन में जहां युवा-बुजुर्ग ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए पहुुंचे वही महिलाएं भी गीत गाते हुए सम्मेलन स्थल तक पहुंची। सम्मेलन में विशेष तौर पर मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव एवं भाजपा नेता अजय गौड़, पिडूंरी से निर्दलीय रणधीर गोलन और जेजेपी से विधायक जोगीराम सिहाग मौजूद रहे। परिवार सम्मेलन में क्षेत्र की मौजिज सरदारी द्वारा विधायक नयनपाल रावत को 104 मीटर लम्बी पगड़ी पहनाकर उनका मान सम्मान किया गया। सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि उनके बुलावे पर इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का वह सर्वप्रथम अभिनंदन करते है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र उनका परिवार है और इस परिवार के अंदर जज्बा, सोच, प्यार, लाड और दुलार सभी है, इसी प्यार की बदौलत एक छोटे से किसान के बेटे को लोगों ने अपना आर्शीवाद देकर चंडीगढ़ तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद चार महीने के उपरांत कोरोना महामारी आ गई, जिसके चलते वह काम नहीं कर पाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी। पौने चार साल के दौरान जहां 300 करोड़ की सडक़ें बनवाई जा रही है वहीं 250 करोड़ की लागत से गोल्ड फील्ड अस्पताल बनवाया गया। इसके अलावा डी प्लान के तहत भी क्षेत्र में संपूर्ण विकास कार्य करवाए गए। उन्होंने कहा कि अभी भी सात महीने उनके पास है और वह लोगों की हर समस्या को दूर करवाने का भरसक प्रयास करेंगे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा सरकार के सहयोग से विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। श्री रावत ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 140 करोड़ उनका परिवार है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए 1.80 करोड़ की जनता उनका परिवार है, उसी तरह पृथला क्षेत्र के पांच-छह लाख लोग उनका परिवार है और वह इस परिवार की एक बेटे व भाई के रूप में सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि जनसेवक कई लोग लिखते है, लेकिन मैं जनता के लिए जीता हूं और मुझे याद है कि क्षेत्र के लोगों ने बुरे वक्त में मेरा साथ दिया था और इसी मैदान से हुंकार भरते हुए मुझे रिकार्ड 66 हजार वोट देकर जीताते हुए चंडीगढ़ भेजने का काम किया था। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक केवल वायदे करते है, लेकिन मैं काम में विश्वास करता हूं और जनता के सुख-दुख में एक बेटे व भाई की तरह खड़ा रहता हूं। इस दौरान सम्मेलन में मौजूद हजारों लोगों ने दोनों हाथ उठाकर विधायक नयनपाल रावत को 2024 में फिर से विधानसभा भेजने का विश्वास दिलाया। सम्मेलन को मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सम्मेलन में पृथला क्षेत्र के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए है, उससे साबित हो गया है कि विधायक नयनपाल रावत जमीनी नेता है और इन्होंने विधायक बनकर नहीं अपितु जनसेवक बनकर आपकी सेवा की है। वर्ष 2019 में चुनाव जीतकर इन्होंने मनोहर सरकार को समर्थन किया था और आने वाले चुनावों में भाजपा इन्हें पूरा मान सम्मान देने का काम करेगी। सम्मेलन को पिडूंरी से निर्दलीय रणधीर गोलन और जेजेपी से विधायक जोगीराम सिहाग ने भी संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक बेहतर विधायक और इंसान बताया।