Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक और पंजाबी सभा फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दशहरा पर्व के तहत आज राम-भरत मिलाप कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान एक विशाल और भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जोकि मंदिर प्रांगण से शुरु होकर दशहरा मैदान पहुंची, इस दौरान भगवान श्रीराम और भरत की वेशभूषा धारण कलाकारों को देख लोग भावविभोर हो गए। इस शोभायात्रा का शुभारंभ बडखल के पूर्व विधायक चंद्र भाटिया व् रोहित भाटिया ने किया तथा राम भरत मिलाप में राम जी तिलक भटकल विधायक धनेश अदलक्खा ने किया। उन्होंने दशहरा पर्व के सफल आयोजन पर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर और पंजाबी सभा सहित अन्य सभाओं का आभार जताते हुए कहा कि दशहरा पर्व भाईचारे व एकता का प्रतीक होता है और इस बार यह पर्व फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने कहा कि अधर्म चाहे कितना ही बडा क्यों न हो, लेकिन जीत हमेशा धर्म की होती है। इससे पहले प्रधान राजेश भाटिया व राजकुमार वोहरा ने विधायक धनेश अदलखा व पूर्व विधायक चंद्र भाटिया का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। 75वें दशहरा पर्व के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर प्रधान राजेश भाटिया व राजकुमार वोहरा ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक धनेश अदलखा, पूर्व विधायक चंद्र भाटिया सहित शासन प्रशासन व पुलिस का धन्यवाद जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उन्हें ऐसा सहयोग मिलता रहेगा। प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि आज निकाली गई शोभायात्रा में न्यू खुशरंग दशहरा क्लब तीरथ कपूर, बजरंग दशहरा कमेटी, शक्ति सेवा दल प्रधान मोहनलाल अरोड़ा, सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर 1.बी ब्लॉक प्रधान भूपेंद्र कुमार, सिद्धपीठ श्री माता वैष्णो देवी मंदिर प्रधान जगदीश भाटिया, दर्शन दरबार चैरिटेबल ट्रस्ट, भाटिया एकता मंच राधेश्याम भाटिया सहित अन्य दर्जनों संस्थाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया और इसमें अपनी पूर्ण भागेदारी निभाई। इस मौके पर बंसीलाल कुकरेजा, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, अमर बजाज, रिंकल भाटिया, प्रीतम भाटिया, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, अमित नरूला, कैलाश गुगलानी डॉ रेनू भाटिया, महिंद्र अदलक्खा, अमित आहूजा, मुकेश भाटिया, अप्पू भाटिया, वेद भाटिया, इंद्र चावला, विपिन भाटिया, नीरज भाटिया, सुनील तंवर, राजीव गोयल, व अन्य गण-मान्य लोग शामिल रहे।